नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को लोकायुक्त द्वारा आय से अधिक संपत्ति की शिकायत जांच में पूरी तरह से आरोप मुक्त ( क्लीन चिट) किया।
उन्होंने अपने अधीकृत सोशल एकाउंट के माध्यम से बोला कि
मेरे विरुद्ध Indian National Congress के श्री पुनीत टंडन ने लोकायुक्त में षड़यंत्रपूर्ण शिकायत करके अनुपातहीन संपत्ति का आरोप लगाया था।
लोकायुक्त की विस्तृत जाँच ने आरोप प्रमाणित नहीं पाने पर शिकायत को समाप्त कर दिया है।
मेरी छवि खराब करने की निराधार शिकायत पर मैं पुनीत टंडन जी पर रू 10 करोड़ का मानहानि का दावा करने जा रहा हूँ।
राजनैतिक जीवन में महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद भी मुझ पर कभी किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा। शिकायतकर्ता व कांग्रेस ने जो तुच्छ षड्यंत्र रचा था, अब उसका मूल्य चुकाना पड़ेगा।
मेरे विरुद्ध @INCMP के श्री पुनीत टंडन ने लोकायुक्त में षड़यंत्रपूर्ण शिकायत करके अनुपातहीन संपत्ति का आरोप लगाया था।
लोकायुक्त की विस्तृत जाँच ने आरोप प्रमाणित नहीं पाने पर शिकायत को समाप्त कर दिया है।
मेरी छवि खराब करने की निराधार शिकायत पर मैं पुनीत टंडन जी… pic.twitter.com/FMwMsVFcOg
— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) September 29, 2023

