मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया मालथौन कालेज के युवा उत्सव का शुभारंभ
ओपन जिम व डिजीटल बोर्ड का लोकार्पण, कई और सौगातें दीं
सागर। शासकीय महाविद्यालय मालथौन के बीच पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ करे हुए उत्सव के पहले दिन “विद्यार्थी संवाद“ में हिस्सा लिया। श्री सिंह ने कालेज में ओपन जिम और डिजीटल बोर्ड का लोकार्पण किया। विद्यार्थियों के साथ प्रश्नोत्तरी की, सवाल किए और सही जवाब देने वाली दो छात्राओं को दस-दस हजार रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की। मंत्री श्री सिंह ने विद्यार्थियों को आडिएंस में माइक भेज सभी से आवश्यकताएं पूछीं और ढेर सारी मांगों को तत्काल पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शासकीय महाविद्यालय मालथौन के विद्यार्थियों की मांग पर ग्रामीण क्षेत्रों से कालेज आने वाले विद्यार्थियों को 15 दिन के भीतर दो निःशुल्क बसें, परिसर के खेल मैदान की बाउंड्री वॉल, बैडमिंटन कोर्ट, डिजीटल लाइब्रेरी के लिए 10 लाख रुपए , लाइब्रेरी के लिए 5 लाख, परिसर में बोरवेल, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कालेज में सीसीटीवी सिस्टम, साइकिल वाहन स्टैंड, सप्लीमेंट्री परीक्षा का सेंटर मालथौन में ही बनवाने की स्वीकृति दीं। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यहां विज्ञान और वाणिज्य संकाय की पीजी कक्षाओं व अतिरिक्त विषयों की कक्षाएं शुरू करने के संबंध में कार्यवाही अंतिम चरण में है, शीघ्र ही अच्छी सूचना इस संबंध में देंगे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनकी तैयारी इस दिशा में है कि मालथौन में यूनिवर्सिटी, लॉ कालेज, नर्सिंग कालेज भी खोला जाए। उन्होंने कहा कि सात साल में मालथौन को बदलने के लिए अथक परिश्रम निरंतर किया गया है। आज यहां सारी सुविधाएं हो गई हैं। इनमें यह कालेज भी है जिसे शुरू कराया जा कर शानदार कालेज बिल्डिंग भी बनवाई गई है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि है कि इस कालेज में 1700 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ये सभी वे विद्यार्थी हैं जो बीना, ललितपुर, सागर या खुरई पढ़ने जाते या संभव है कि कई आगे पढ़ते ही नहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था का यह सफर निरन्तर जारी रहेगा। शीघ्र ही सीएम राईज स्कूल भी मालथौन में आ रही है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज 90 प्रतिशत रोजगार स्किल्ड अभ्यर्थियों के लिए हैं। सिर्फ दस प्रतिशत ही गवर्नमेंट सेक्टर के जाब क्रिएट होते हैं। इसलिए कौशल्य सीखने की ओर अग्रसर रहो। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बीना में 50 हजार करोड़ से जो पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स की शुरुआत करके गये हैं उससे बीना, खुरई, मालथौन क्षेत्र में उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी। यह सिर्फ दो तीन साल के भीतर दिखाई देगा।
उन्होंने बताया कि मैं लगातार उद्योगपतियों से संपर्क करके उन्हें खुरई मालथौन क्षेत्र में यूनिट लगाने को प्रेरित कर रहा हूं। इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा हूं। श्री सिंह ने कहा कि निजी भूमियां कीमती हो चुकी हैं, ऐसे में क्षेत्र के युवा उद्यमियों को अपनी छोटी बड़ी यूनिटें लगाने के लिए सरकारी जमीन के प्लाट बिजली, पानी, सड़क की सुविधा सहित उपलब्ध कराएंगे।
विद्यार्थी संवाद में भारत बंसल ने गीत, हर्षिता लक्षकार छाया कुर्मी ने हिंदी दिवस पर भाषण प्रस्तुत किए। मंत्री श्री सिंह के साथ प्रश्नोत्तरी में अनुष्का राजपूत, अनुष्का विश्वकर्मा, सोनाली रैंकवार, रितु सेन, पूर्वी दुबे, प्रिंसी सेन, अनुपूर्णिमा, मुस्कान ने अपनी बात रखी। इनमें से हर्षिता लक्षकार व प्रेरणा राय को मंत्री श्री सिंह ने दस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया है। कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य प्रो संजीव दुबे, प्रभारी प्राचार्य डा योगेंद्र ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, वीरसिंह यादव, पुष्पेंद्र सिंह तोमर, नीलकमल सिंह राजपूत, गोविंद सिंह राजपूत, सिरनाम सिंह राजपूत बलवीर सिंह, जमना राय, सौवीर जैन, सुरेंद्र बघेल गोलू राय, कमलेश कुशवाहा, इरफान खान, अभिषेक जैन, शिक्षिका नीलिमा, मौसमी जैन, रितु वर्मा सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।