लोकायुक्त की कार्यवाही : तीन हजार की रिश्वत लेते पीटीआर का मुख्य लिपिक गिरफ्तार

लोकायुक्त की कार्यवाही : तीन हजार की रिश्वत लेते पीटीआर का मुख्य लिपिक गिरफ्तार

पन्ना। जिले के पीटीआर कार्यालय में सागर लोकायुक्त की टीम ने कार्यालय में पदस्थ बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पीटीआर के कर्मचारी बृजेश रैकवार ने बाबू की शिकायत सागर लोकायुक्त में की थी।

कर्मचारी बृजेश रैकवार ने लोकायुक्त को बताया था कि वेतनवृद्धि के एवज में बाबू 20 हजार रुपए में की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। हालांकि कार्रवाई के दौरान वन कर्मचारी संगठन ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध भी किया गया है।

दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय में मंगलवार की दोपहर सागर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाबू रमेश प्रसाद शुक्ला को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पीटीआर के कर्मचारी बृजेश रैकवार ने बताया कि 2018 में पीटीआर की कमेटी गठित हुई थी। जिसमें कुशल से उच्च कुशल के आधार पर 22 कर्मचारियों को पदोन्नति का आदेश जारी किया। गया था।आदेश को बाबू रमेश कुमार शुक्ला ने दबाकर रख दिया गया था और 2018 से लगातार परेशान किया जा रहा था। पदोन्नति के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। लेकिन हम छोटे कर्मचारी है,इसलिए हमने 5-5 हजार की किस्तों में रुपए देने के लिए कहा था। कर्मचारी बृजेश रैकवार ने बताया कि इसके बाद मैंने सागर लोकायुक्त में मामले कि शिकायत की और सोमवार को 2 हजार रुपए दिए थे।

मंगलवार को 3 हजार रुपए देते हुए सागर लोकायुक्त की टीम ने बाबू को उनके निवास से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान वन कर्मचारी संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियों ने उक्त कार्रवाई का विरोध किया। जिसके बाद लोकायुक्त के अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। वन कर्मचारी संगठन के वीपी परौहां ने बताया कि पीटीआर कार्यालय में पदस्थ बाबू रमेश कुमार शुक्ला से शिकायतकर्ता बृजेंद्र रैकवार ने अपने पिता की दवाई के लिए 10 हजार रुपए उधार लिए थे।उक्त पैसे मांगने पर यह शिकायत की गई है। बाबू आज छुट्टी पर थे, जिसके बाद भी यह कार्रवाई की जा रही है। इसकी विधिवत जांच होनी चाहिए।

मामले में सागर लोकायुक्त के डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि फरियादी बृजेन्द्र रैकवार की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। कुशल से उच्च कुशल पदोन्नति में वेतनमान बढ़ाने के आदेश को जारी करने के एवज में बाबू रमेश कुमार शुक्ला ने 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। हमने ट्रैप की कार्रवाई की और सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top