Saturday, January 24, 2026

सागर में कटरबाज गैंग ने लूट का प्रयास कर छुरे चलाये, पुराने अधिकारी की रही अधूरी कार्यवाई !

Published on

कटरबाज फिर सिर उठाने लगे पुराने मामलों में हुई थी पहले आधी अधूरी कार्यवाई ! वासु साल भर से फरार

सागर। शहर में कटरबाज गैंग का आतंक अब तक होने लगा है आये दिन होती थी जो वारदाते अब धीरे धीरे इनमे कमी आती दिख रही है लंबे अंतराल के बाद बीती रात कटरबाज सिर उठाते दिखे, कोतवाली थानांतर्गत रामपुरा वार्ड में दो स्थानों पर कटरबाजों द्वारा उत्पात मचाते हुए एक मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी और परिजन के साथ पान खाने जा रहे युवक को लाठी मारकर जख्मी कर दिया। बदमाशों ने मेडिकल कर्मचारी से मोबाइल फोन लूटने की कोशिश कर उस पर देशी कट्टा अड़ाया और जब मोबाइल नहीं छोड़ा तो कटर से दो वार कर दिए। बदमाशों के हमले में जख्मी हेमराज को कनपटी से गले के पिछले हिस्से ओर सीने से पेट के बीच गहरा जख्म लगा है। हेमराज अहिरवार गुरुवार रात करीब 9.30 बजे साइकिल से दवाइयों के बक्से लेकर एजेंसी लौट रहा था। फन्नूसा कुआं के पास गली में घुसते ही सामने से आए युवकों ने उसे घेर लिया। एक बदमाश ने कट्टा अड़ाकर धमकाया और दो बदमाशों ने उसे लूटने की कोशिश कर छुरे मार दिए। उसकी चीख सुनकर लोग दौड़े तो बदमाश वहां से भाग निकले।
इस घटनास्थल से भागने के बाद बदमाशों की यह गैंग काजी मुहल्ला में राम मंदिर के पास गली में पहुंच गई। मोहल्ले में रहने वाले प्रमोद नवरंग अपने परिजन के साथ पान खाने जा रहे थे और बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों के एक साथी ने वहां स्थित एक दुकान से लाठी उठाकर अचानक हमला बोल दिया जिसमें प्रमोद और उनके परिजन को चोट आई।

लोगों को आता देख बदमाश यहां से भी भाग निकले। दोनों वारदातों में जख्मी हेमराज और प्रमोद को लेकर परिजन व साथी और प्रत्यक्षदर्शी कोतवाली थाने पहुंचे। हेमराज के जख्मों को देख उसका प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद पुलिस पूछताछ में कई घंटे लग गए। बताया जाता है देर रात को कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया है।

चर्चा हैं कि तत्कालीन अधिकारियों की नाकामी और सालो से एक ही जगह जमे पुलिस अमले ऑफिस में बैठे कमर्चारी बदमाशों के संपर्क में रहते हैं और इनसे चौथ बसूलते है जिस कारण गैंग का पूरा सफाया नही हो पाया।

सालो से जमे एक ही जगह अमले द्वारा सूचनाएं लीक और अपराध जगत में आपसी तालमेल गहरे होने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता बता दें उस वक्त लामबंद होकर लोगो ने इन कटरबाजो के विरुद्ध ज्ञापन भी दिया था, वही मोतीनगर थाना में दर्ज लूट फिरौती के मामले में साल भर से बदमाश वासु फरार चल रहा है।

Latest articles

सागर में घाटी पर घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त को पीटा

सागर में घाटी पर घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त को पीटा सागर। जिले...

Sagar News: मौसम को देखते हुए मंडियों में करें आवश्यक व्यवस्थाएं – कलेक्टर

मौसम को देखते हुए मंडियों में करें आवश्यक व्यवस्थाएं - कलेक्टर सागर। वर्तमान मौसम को...

विधायक लारिया ने किया ई-विकास प्रणाली का शुभारंभ, अब ई-टोकन से सुगम होगा उर्वरक वितरण

विधायक लारिया ने किया ई-विकास प्रणाली का शुभारंभ, अब ई-टोकन से सुगम होगा उर्वरक...

More like this

सागर में घाटी पर घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त को पीटा

सागर में घाटी पर घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त को पीटा सागर। जिले...

Sagar News: मौसम को देखते हुए मंडियों में करें आवश्यक व्यवस्थाएं – कलेक्टर

मौसम को देखते हुए मंडियों में करें आवश्यक व्यवस्थाएं - कलेक्टर सागर। वर्तमान मौसम को...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं- गजेंद्र ठाकुर
error: Content is protected !!