महिला विधायक से अभद्रता,अपने ही नेता के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत 

महिला विधायक से अभद्रता,अपने ही नेता के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत 

सतना। मध्यप्रदेश के सतना की विधायक से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। महिला विधायक को रोककर उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की गई। विधायक ने थाने पर अपनी ही पार्टी के एक नेता के खिलाफ थाने में शिकायत की है। जानकारी के अनुसार सतना में विधायक कल्पना वर्मा द्वारा उनकी ही पार्टी के एक नेता पर अभद्रता करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। बता दें कि कल्पना वर्मा कांग्रेस पार्टी से रैगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं। रोजाना की तरह आज भी वो क्षेत्र के दौरे पर थीं। गुरुवार को उनका कार्यक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाथी सेक्टर में था। विधायक कल्पना वर्मा ने आरोप लगाया है कि मनोज बागरी बबलू और उनके कुछ साथी शराब पीकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए। सभी ने विधायक का विरोध किया। जब विधायक कल्पना वर्मा बात करने के लिए गाड़ी से उतरीं तो उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की गई। वहीं उनकी महिला असिस्टेंट के साथ भी धक्का मुक्की की गई। विधायक कल्पना वर्मा ने बताया कि आरोपी मनोज बागरी भी कांग्रेस पार्टी के ही नेता हैं और टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। फिलहाल मामला एक महिला विधायक के साथ अभद्रता से जुड़ा हुआ है, लिहाजा विधायक कल्पना वर्मा ने सिविल लाइन थाने जाकर घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई है,, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top