सागर में पुलिस ने बुलेरो सहित पकड़ी 37 हजार की अवैध शराब,स्थायी वारंटी को भी किया गिरफ्तार
सागर। जिले के गढ़ाकोटा में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने अपनी टीम के साथ एक ही दिन में दो बड़ी सफलताएं हासिल की है।पहले पुलिस ने हर्रा सहुआ ग्राम में लग्जरी बुलेरो गाड़ी से 37 हजार रूपए कीमत की अवैध शराब को जप्त किया है।वही हर्रा सहुआ ग्राम से है स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक सागर के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने एवं स्थायी वारंटियों को पकने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने हर्रा सहुआ ग्राम में एक लग्जरी बुलेरो कार से परिवहन की जा रही 37 हजार रूपए कीमत की अवैध शराब जप्त कर दो आरोपियों उत्तम काछी एवं मुकेश पटैल को गिरफ्तार किया है। इस साथ ही पुलिस टीम ने हर्रा सहुआ ग्राम से ही वर्ष 2019 से फरार स्थायी वारंटी शालक राम पिता शंकरलाल भटेले को गिरफ्तार किया है।