शहर कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
सागर । आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की। बैठक मै स्वाधीनता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद, विधायक स्व. ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
बैठक में शीघ्र ही विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा के साथ सेक्टरों के पुनर्गठन एवं वार्ड भ्रमण कार्यक्रम आदि बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा घोटाले की सरकार है हमें जन जन तक इनके घोटाले को पहुंचना है। शिवराज सरकार और सागर विधायक के खिलाफ हम सभी कांग्रेस जन सागर शहर के 48 वार्डों में घर-घर जाएंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,पार्षद रिचा सिंह,सुलेखा राय, ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी, समीर खान, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,चैतन्य कृष्ण पांडेय,शैलेंद्र तोमर,दीनदयाल तिवारी, राजेश पाराशर, वीरू चौधरी, विनोद कोरी, अरुण चकिया आदि उपस्थित रहे।