सरकार ने डॉक्टरों को DACP का लाभ दिया, केबिनेट में बिल पास, डॉक्टर मना रहे जश्न

सरकार ने डॉक्टरों को DACP का लाभ दिया, केबिनेट में बिल पास, डॉक्टर मना रहे जश्न

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में काम कर रहे समस्त सरकारी डॉक्टरों को डीएसीपी ( डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन ) का लाभ देने का फैसला किया है।आज कैबिनेट की बैठक में उक्त बिल पास होने की खुशी में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन सागर ने मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में जश्न का आयोजन किया।

चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो डॉ सर्वेश जैन ने बताया की हमारे संघ का उद्देश्य मरीजों एवम डॉक्टर्स के हितों की रक्षा करना है।जिसके लिए हम सतत संघर्ष करते रहेंगे। देश में सभी अखिल भारतीय सेवाओं में और अन्य राज्यों के सरकारी डॉक्टर को डीएसीपी का लाभ मिलता है। इसके लेकर संघ को दो बार हड़ताल करनी पड़ी .डॉक्टरों की सारी संस्थाएं जैसे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ,मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन का भी समर्थन प्राप्त था .फरबरी में प्रदेश भर की चिकित्सा बचाओ और चिकित्सक बचाओ यात्रा भी निकाली गई थी ,जिसके एक मांग बेहाल स्वास्थय सेवाएं में सुधार भी था ,जिसके लिए संघ विभिन्न समय पर अपने सुझाव वरिष्ठ कार्यालय को भेजता रहता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top