काम दिलाने के बहाने युवती को घर बुलाकर दोस्तो ने किया दुष्कर्म
भोपाल। निशातपुरा इलाके में काम दिलाने के बहाने एक युवती के साथ बलात्कार का मामला आया सामने है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसे अपना शिकार बनाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद से वे उसे लगातार परेशान कर रहे थे। तंग आकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ित युवती को एक महिला ने दूसरे घर में काम दिलाने का बोला था। पीड़ित युवती जब तूफान नामक युवक के घर साफ सफाई का काम करने के लिए गई तो आरोपी तूफान ने उसे अकेला पाकर उसके साथ डरा धमका कर दुष्कर्म किया। इसके बाद तूफान ने अपने एक अन्य दोस्त को यह बात बताई जिसके बाद अगले दिन पीड़िता को तूफान ने फोन लगाकर ब्लैकमेल कर घर पर बुलाया। पीड़ित युवती से आरोपियों ने कहा कि अगर उसने उनकी बातें नहीं मानी तो वह उसके पति को सब बता देंगे। इसके बाद उसके दोस्त ने भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब पूरी घटना के बारे में युवती ने अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी तुरंत आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया और सभी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 506, 32, 190 के तहत मामला दर्ज किया है।