सागर में फर्जी स्कूल संचालक गिरफ्तार, लंबे वक्त से चला रहा था गोरखधंधा

सागर में फर्जी स्कूल संचालक गिरफ्तार, लंबे वक्त से चला रहा था गोरखधंधा

सागर। लंबे समय से फर्जी नाम से स्कूल खोलकर बच्चों को मार्कशीट देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला मकरोनिया थाना क्षेत्र के रजाखेड़ी इलाके का हैं जहाँ से यह गोरखधंधा चला रहा थामकरोनिया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार फरियादी सौरभ सेन निवासी मधुकरशाह वार्ड यादव कालोनी ने थाना मकरोनिया में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि अमित ठाकुर निवासी रजाखेड़ी अपने मकान में विजय मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल रजाखेड़ी के नाम से स्कूल खोल रखा है।

शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी अमित पुत्र राजेश सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी रजाखेड़ी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी अमित ठाकुर द्वारा जारी मार्कशीट के सत्यापन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सागर और माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल से जानकारी ली गई। जिसमें उक्त मार्कशीट में लेख सीरीज शिक्षा मंडल के रिकार्ड में होना नहीं पाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित ठाकुर को गिरफ्तार किया। थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त फर्जी मार्कशीट घर पर कम्प्यूटर से तैयार करना बताया। मकरोनिया थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अमित को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से पुलिस रिमांड लिया हैं और पूछताछ जारी हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top