Wednesday, December 3, 2025

सागर में फर्जी स्कूल संचालक गिरफ्तार, लंबे वक्त से चला रहा था गोरखधंधा

Published on

spot_img

सागर में फर्जी स्कूल संचालक गिरफ्तार, लंबे वक्त से चला रहा था गोरखधंधा

सागर। लंबे समय से फर्जी नाम से स्कूल खोलकर बच्चों को मार्कशीट देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला मकरोनिया थाना क्षेत्र के रजाखेड़ी इलाके का हैं जहाँ से यह गोरखधंधा चला रहा थामकरोनिया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार फरियादी सौरभ सेन निवासी मधुकरशाह वार्ड यादव कालोनी ने थाना मकरोनिया में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि अमित ठाकुर निवासी रजाखेड़ी अपने मकान में विजय मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल रजाखेड़ी के नाम से स्कूल खोल रखा है।

शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी अमित पुत्र राजेश सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी रजाखेड़ी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी अमित ठाकुर द्वारा जारी मार्कशीट के सत्यापन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सागर और माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल से जानकारी ली गई। जिसमें उक्त मार्कशीट में लेख सीरीज शिक्षा मंडल के रिकार्ड में होना नहीं पाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित ठाकुर को गिरफ्तार किया। थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त फर्जी मार्कशीट घर पर कम्प्यूटर से तैयार करना बताया। मकरोनिया थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अमित को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से पुलिस रिमांड लिया हैं और पूछताछ जारी हैं।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...