होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

BMC कॉलेज में चेस्ट वार्ड का लोकार्पण, डॉ साद ने स्वयं के खर्चे से रिनोवेट कराया वार्ड

BMC कॉलेज में चेस्ट वार्ड का लोकार्पण, डॉ साद ने स्वयं के खर्चे से रिनोवेट कराया वार्ड https://fb.watch/mZsSek0n2n/?mibextid=Nif5oz  सागर। आज बुंदेलखंड मेडिकल ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

BMC कॉलेज में चेस्ट वार्ड का लोकार्पण, डॉ साद ने स्वयं के खर्चे से रिनोवेट कराया वार्ड

https://fb.watch/mZsSek0n2n/?mibextid=Nif5oz

RNVLive

 सागर। आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चेस्ट वार्ड का लोकार्पण किया गया वार्ड में आधुनिक फ़ेसलिटी रहेगी उपलब्ध जिसमें साँस से संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीज़ों का उपचार किया जाएगा ख़ास बात यह है कि इस वार्ड में पूरे वार्ड की काया कल्प ख़ुद चेस्ट विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ तल्ह साद ने ख़ुद अपने पैसों से कराया इस वार्ड में सफ़ाई और सारी व्यवस्थाएँ किसी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल से कम नहीं है, आने वाले समय में सागर संभाग में चेस्ट संबंधित बीमारियों के लिए काफ़ी उपयोगी सेंटर साबित होगा, लोकार्पण समारोह में सागर रोटरी क्लब, ज़िला हॉस्पिटल और प्राइवेट चिकित्सक काफ़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह को डीन और मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने संबोधित किया और डॉ तल्ह साद के निश्चल और उदार भाव की काफ़ी प्रशंसा की।

कार्यक्रम में रोटरी सागर की ओर से एडवोकेट विनू बहादुर, डॉ दीपक , एडवोकेट उदय , डॉ संजीव मुखरिया, डॉ नीना गिड्डयन और मेडिकल कॉलेज से डॉ सर्वेश जैन, डॉ रूपाली जैन , डॉ प्रवीण खरे, डॉ मनीष जैन , डॉ अतुल जैन , डॉ प्रियांशु जैन , मेट्रन गुलाब साहू , इत्यादि शामिल हुए. कार्यक्रम में वार्ड में उत्कृषित कार्य करने के लिए वार्ड इंचार्ज भरत लाल जोशी , मुकेश परेता, वार्ड बॉय जगदीश पटेल और सफ़ाईकर्मी हिमांशु वाल्मीकि को सम्मानित किया गया।

Total Visitors

6189812