सिविल लाइन इलाके में महिला से चेन स्नैचिंग, बाइक सवार दो बदमाश गले से खींच ले गए चेन
सागर। शहर में चेन स्नैचिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं बीते दिनों गोपालगंज जैन मंदिर के सामने एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनकर भागे बदमाशों का पुलिस अब तक सुराग नही लगा पाई है उसके बाद सदर और अब सिविल लाइन इलाके का मामला सामने आया हैं
सिविल लाइन क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश महिला के गले से सोने की चेन खींचकर ले भागे। वारदात सामने आते ही पुलिस ने मामला जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार फरियादिया लक्ष्मी आहूजा निवासी सिंधी कैंप दमोह ने थाने आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह कुछ दिन पहले अपने मायके सागर आई थी। रात करीब 8.30 बजे सिविल लाइन स्थित पम्मा साहू कॉम्प्लेक्स के पास गई थी। तभी पल्सर बाइक पर दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर गले से एक तोला वजनी सोने की चेन खींचकर भाग गए महिला ने शोर मचाया आसपास के लोग मौके पर आ गए कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। लेकिन पकड़ नहीं पाए। मामले में फरियादिया लक्ष्मी ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मामले में पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से जांच कर रही हैं।