लाड़ली बहनों को 450 रू में गैंस रिफिल के लिए ग्राम पंचायत में लगेगें कैंप
पंजीकृत बहनों की सुविधा के लिए पंचायत सचिव,रोजगार सहायक ई-केवायसी कराये – कलेक्टर दीपक आर्य
सागर। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर PMUY श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहनें, जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन है, को रूपये 450 रू में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय किये जाने के लिए आवेदन फार्म भरे जा रहे है। लाड़ली बहनों एवं अन्य गैस कनेक्शन धारी महिलाओं को किसी प्रकार की कठिनाई या समस्याओं के निराकरण एवं कार्य को सुविधाजन किये जाने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत में कैंप के आयोजन करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई गई है। कलेक्टर श्री आर्य द्वारा जारी निर्देशानुसार पंचायत सचिव अपने ग्राम पंचायत में कैंप आयोजन कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सम्पादित करेंगें और ग्राम रोजगार सहायक एवं राशन दुकानदार द्वारा ग्राम पंचायत में उपस्थित रहेकर महिलाओं के आवेदन भरवाने एवं ईकेवायसी कराकर नाम मिस्मेच ठीक कराकर आवेदन ऑनलाईन कराएगें, इसी के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को कैंप तक लाना एवं ऑनलाईन कार्य में सहयोग करेगें।