पिता का इलाज कराकर घर लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, पिता की मौत,बेटा घायल

पिता का इलाज कराकर घर लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, पिता की मौत,बेटा घायल

सागर।  कैंट थाना क्षेत्र में ट्रक ने हाईवे पर बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। दुर्घटना में पिता की मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर घायल हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के अनुसार छोटेलाल पुत्र घसीटे विश्वकर्मा उम्र 60 साल निवासी बांदरी गुरुवार को अपना इलाज कराने के लिए बेटे प्रदीप विश्वकर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से सागर आए थे। उनकी करीब एक महीने से तबीयत खराब थी। डॉक्टर ने इलाज करने के बाद छोटेलाल को भर्ती कराने की बात कही। लेकिन पिता-पुत्र बाइक से वापस घर के लिए रवाना हो गए।

इसी दौरान कैंट थाना क्षेत्र में ग्राम रिछोड़ा के पास हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्र बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना में दोनों गंभीर घायल हुए। दुर्घटना देख राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद छोटेलाल विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल प्रदीप को इलाज के लिए भर्ती किया गया। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार को शव का पीएम कराया जाएगा। वहीं घटना की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top