सागर विवि में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने पर रोकटोक, विहिप नेता और वार्डन के बीच हुई बहस

विवि में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने में रोकटोक

विहिप नेता और वार्डन के बीच हुई बहस

सागर। डाॅ. हरीसिंह गाैर विश्वविद्यालय के हाॅस्टल में गणेश मूर्ति की स्थापना काे लेकर विवाद हाे गया। पता लगा है कि छात्रावास के विद्यार्थियों ने प्रतिमा की स्थापना हाॅस्टल के अंदर करना चाही। परंतु प्रबंधन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर कुछ छात्रों ने नाराजगी जताई। अंत में हाॅस्टल परिसर में ही बने मंदिर के बाजू में विद्यार्थियों ने गणेश प्रतिमा की स्थापना कर दी।
सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी वायरल हाेने पर विहिप के नगराध्यक्ष कपिल स्वामी भी कुछ समर्थकों के साथ हाॅस्टल पहुंच गए। इस बीच कुछ छात्र बाेले कि हम दोनों हॉस्टल के बीच सहमति से प्रतिमा रख रहे हैं। जबकि कुछ ने कहा कि हमें अंदर प्रतिमा नहीं रखने दे रहे हैं। इस दाैरान विहिप के नगराध्यक्ष ने विवि के हॉस्टल के चीफ वार्डन प्रो. राजेश गाैतम काे काॅल किया। जिसका ऑडियो वायरल हाे रहा है जिसमें दोनों में तकरीरें हो रही हैं। हालांकि उक्त ऑडियो की दैनिक जन चिंगारी पुष्टि नही करता है इस सब घटनाक्रम से विहिप नेता और उनकी टीम में आक्रोश व्याप्त हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top