खेत में काम कर रही महिला आई आकाशीय बिजली की चपेट में, अस्पताल ले जाते समय निकल गई जान
सागर। नरयावली थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार वाले महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
पुलिस के अनुसार सविता पति दयाराम रजक उम्र 30 साल निवासी खाकरोन अपने खेत में थी। इसी दौरान गरज-चमक के साथ बारिश हो रही थी। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सविता गंभीर रूप से झुलस गई। घटना देख परिवार के लोग तत्काल सविता को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।