तकती पर ‘मामा जी मुझे बहू से बचाओ” लिख कर व्यक्ति निकला सीएम से मिलने

तकती पर ‘मामा जी मुझे बहू से बचाओ” लिख कर व्यक्ति निकला सीएम से मिलने

देवास। अपनी बहू पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने भोपाल जा रहे व्यक्ति पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। संबंधित व्यक्ति ने मामाजी मुझे बहू से बचाओ लिखा पोस्टर लेकर भोपाल कूच किया था। इटावा निवासी गम्मू शाह हाथ में तख्ती लिए पैदल भोपाल जाने के लिए निकला था।

जानकारी के अनुसार उज्जैन निवासी गम्मू की बहू ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करवाया था। उसने आरोप लगाया कि पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने उसकी मदद नहीं की, इसलिए वो भोपाल जाकर सीएम से मिलेगा। इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ससुर गम्मू और एक अन्य साथी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी।

टीआई अजय चानना ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी कुछ प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिली है। फिलहाल उसके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top