छेड़छाड़ पर युवतियों में मनचले की पिटाई कर दी, नौगांव पुलिस ने दोनों पक्षों पर FIR की
सागर। छतरपुर के नौगांव शहर में स्थित शासकीय बापू महाविद्यालय के मेन गेट पर दो युवतियों के एक युवक को मारपीट करने का विडियो सामने आया है। जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ 151 की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शहर के बापू महाविद्यालय के पास कॉलेज में पढ़ रही दो बहनों ने लकी खटीक नामक युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं इसके बाद बहनों द्वारा थाने में जाकर छेड़छाड़ का आवेदन दिया।
सूत्र बताते हैं कि नोगाव पुलिस ने थाना प्रभारी सतीश सिंह ने इसे अलग ही एंगल दिया है और आपसी रंजिश पर साजिश कर सरेआम मारपीट करना बताया है पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है।