सागर में कार की चपेट मे आई 6 साल की बच्ची, मौके पर हुई मौत
सागर। नेशनल हाईवे खुरई-बीना रोड पर स्थित कोहा गांव में स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक की कार ने 6 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। बच्ची का आज गुरुवार की सुबह को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
खुरई देहात थाना क्षेत्र के कोहा गांव में स्टेट बैंक प्रबंधक की कार ने एक 6 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी। दरअसल मृतक बच्ची पल्लवी सौर गांव की दुकान पर माचिस लेने सड़क पार करके जा रही थी। तभी खुरई स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक की कार अपने अधिकारियों को लेकर बीना से खुरई आ रही थी लेकिन सड़क पार कर रही बच्ची कार की चपेट में आ गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची कई मीटर दूर जा गिरी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने कार चालक से मारपीट भी की लेकिन कार में सवार अधिकारियों ने स्वयं बच्ची को बचाने की उम्मीद से अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों के बयानों के आधार पर उक्त कार के चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक की बुआ गोमती सौर ने बताया कि बच्ची माचिस लेने के लिए गई हुई थी तो सड़क पार करते समय उसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।