महिला ने दहेज प्रताड़ना को लेकर पति समेत 4 लोगो की शिकायत की
दतिया। दहेज प्रताड़ना को लेकर एक महिला ने पति समेत ससुराल के लोगों पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पति उसे शराब पीकर पीटता है। बड़ौनी पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति रमेशचंद्र कुशवाहा, ससुर हरि सिंह, सास रामवती जेठ प्रदीप और देवर सतीश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बड़ौनी निवासी 24 वर्षीय चांदनी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी जनवरी 2021 में आतरी गांव निवासी रमेश चंद्र के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने दान-दहेज आरोपियों की मांग के अनुसार दिया था।शादी होने के एक महीने के अंदर उसको पता चला कि आरोपी पति शराब पीने का आदी है। वह हर रोज शराब पीता है। उसके साथ मारपीट करता था। उसने सास-ससुर को बताया तो वह भी आरोपी का साथ देने लगे। कुछ दिन बाद ही आरोपियों ने उसे कम दहेज लाने के लिए ताने मारने शुरू कर दिए दहेज लाने के लिए दबाव डाला जाने लगा। पंचायत भी हुई, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। पीड़िता के मुताबिक आरोपी दहेज में दो लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे।