पत्नी करती थी किसी युवक से बात, पति ने गला दबाकर करदी हत्या
ग्वालियर। थाटीपुर गांव में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित ने पुलिस को बताया कि पत्नी किसी से फोन पर बात करती थी, चैटिंग करती थी। उसे दो बार पकड़ा था, जब उसे टोका तो झगड़ने लगी। इसलिए पीटा और गला दबाकर मार डाला। इस मामले में यूनिवर्सिटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के थाटीपुर गांव में रहने वाले मोहित रजक का उसकी पत्नी साधना से झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसने साधना से मारपीट की और गला दबा दिया। जिससे वह अचेत हो गई। आसपास के लोग जब आरोपित के घर पहुंचे तो उसने बताया कि पत्नी फर्श पर गिर गई। लेकिन गले पर निशान बने देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपित को किया गिफ्तार
सूचना पर थाटीपुर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई। जब फोरेंसिक टीम ने पड़ताल की तो पत्नी के गले पर निशान मिले। इससे साफ हो गया कि उसका गला दबाया गया है। उसके पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।