होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निगमायुक्त ने नागरिको से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निगमायुक्त ने नागरिको से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निगमायुक्त ने नागरिको से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की

सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 9 अगस्त से 30 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विभिन्न चरणों मे अभियान चलाए जा रहे है जिसके अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नागरिक अपने घरों पर तिरंगा लगा कर राष्ट्रीय एकता का परिचय दे।   अपील नगर निगम आयुक्त चंद्र शेखर शुक्ल ने जनप्रतिनिधियों,पार्षदों,कर्मचारियों,प्रबुद्ध नागरिको,समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों सहित समस्त नगर वासियो से अपील की है कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने घरों पर स्वयं के द्वारा राष्टीय ध्वज लगाए और उसके साथ सेल्फी लेकर www.harghartirang.com पर अपलोड करे एवं नागरिक अपने घरों पर तिरंगा लगा कर देश प्रेम की भावना को जगाने और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जागरूकता प्रदर्शित करते हुये राष्ट्रीय एकता का परिचय दे।मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत देश की रक्षा के लिए अपने प्राणो को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों और बलिदानियों को याद करने के लिए 9 अगस्त से 30 अगस्त तक चरणबद्ध तरीके से पंचायत/नगरपालिका से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है जिनमे शिलाफलकम(स्मारक पट्टिका) की स्थापना,पंच प्राण प्रतिज्ञा,75 वृक्षों से अमृत वाटिका वसुधा वन्दन निर्माण हर घर तिरंगा एवम वीरो का वंदन कार्यकम आयोजित किये जायेंगे।

RNVLive

Total Visitors

6189778