MP : ऑनलाइन गेम में ब्वॉयफ्रेंड से हुई प्रताड़ित छात्रा ने लगाई फांसी
ग्वालियर। आनलाइन गेम में बायफ्रेंड से प्रताडि़त होकर ग्वालियर की एमए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को पंजाब का रहने वाला रवि बल्मिीकि नामक युवक प्रताडि़त कर रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटनाक्रम के मुताबिक जनकगंज क्षेत्र की गोल पहाडि़या पर रहने वाली छात्रा की दोस्ती ऑनलाइन गेम खेलत समय पंजाब के युवक रवि बालमीकि से हो गई थी। दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम भी हो गया था। इसके बाद रवि बाल्मीकि पंजाब से ग्वालियर भी छात्रा से मलने के लिए आया था और उसके साथ फोटो भी लिए थे। बताया जाता है कि इसी बीच छात्रा की सगाई हो गई। इस वजह से उसने रवि बाल्मीकि से रिश्ता खत्म कर लिया। इसके बाद आरोपित ने छात्रा के साथ लिए गए फोटो को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिए। इस वजह से छात्रा की सगाई भी टूट गई थी। बताया जाता है कि छात्रा पिछले तीन महीने से लगातार पुलिस से युवक की प्रताड़ना को लेकर शिकायत कर रही थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया। इस वजह से छात्रा ने तंग आकर फांसी लगा ली।