हर वर्ग के व्यक्ति तक विकास पहुंचे मंत्री  भूपेन्द्र सिंह का यही प्रयासः अबिराज सिंह

हर वर्ग के व्यक्ति तक विकास पहुंचे मंत्री  भूपेन्द्र सिंह का यही प्रयासः अबिराज सिंह

मालथौन। क्षेत्र का हर नागरिक स्वस्थ्य रहे और हर वर्ग के व्यक्ति तक विकास पहुंचे ऐसा मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी का प्रयास है। इसीलिए आज मालथौन में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। आज क्षेत्र के नागरिकों को अच्छे स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जा रहीं हैं। यह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। यह बात सोमवार को मंत्री  भूपेन्द्र सिंह के सुपुत्र अभिराज सिंह ने मालथौन के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित दिव्यांग शिविर में कही।

उन्होंने दिव्यांग शिविर का निरीक्षण किया व शिविर में संबोधित भी किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि आज यहां दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य है कि दिव्यांगजन अपनी समस्याएं विशेषज्ञ डॉक्टरों को बता सकें व अपना चेकअप करा सकें। जिनको इलाज व उपकरण की आवश्यकता है, उनको भाजपा सरकार व मंत्री भूपेन्द्र भैया द्वारा निःशुल्क इलाज कराया जाएगा व उन्हें निःशुल्क उपकरण भेंट किए जाएंगे। अबिराज सिंह ने कहा कि जिन दिव्यांगों को स्कूटी की आवश्यकता है वह इस शिविर में आवेदन कर सकता है। शिविर में 192 अस्थि बाधित, 55 दृष्टि बाधित, 72 श्रवण बाधित एवं 25 मानसिक रूप से दिव्यांग सहित कुल 344 लोगों की जांच की गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top