सागर में सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ, नकदी सहित सोने चांदी के गहने ले उड़े चोर
सागर। ढाना पुलिस चौकी अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया चोर घर में रखे सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। वहीं फरियादिया की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ‘फरियादिया कुसुम मिश्रा निवासी ग्राम ढ़ाना भटार मोहल्ला ने थाने में शिकायत में बताया कि मैं आगंनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर ग्राम ढाना में पदस्थ हूं। दोपहर करीब 12.30 बजे मैं अपनी बेटी-दामाद के घर ग्राम ढाना में पूजन में शामिल होने के लिए गई थी। घर में ताला लगा हुआ था।
इसी दौरान भतीजी का फोन आया और उसने बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा। घर के अंदर रखी अलमारी खुली है। सूचना मिलते ही मैं घर पहुंची और देखा तो आलमारी का लॉकर टूटा था। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर नहीं थे। जिसमें सोने की चेन, सोने की 2 अंगूठी, सोने की एक बेंदी और कान के बाला, चांदी की पायल आदि गहने अज्ञात चोर ले गया। मामले की शिकायत मिलते ही ढाना चौकी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। वहीं वारदातस्थल का निरीक्षण किया। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।