भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस में करंट के डर से मचा हड़कंप

भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस में करंट के डर से मचा हड़कंप

सागर। बीना-कटनी रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस पर ओएचई लाइन टूटकर गिर गई। इससे इंजन का पैंड्राल टूट गया। हादसा सागर के खुरई और बघौरा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद सभी यात्री ट्रेन से सकुशल उतर आए। रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचना देकर ओएचई लाइन की सप्लाई को रुकवाया गया।रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ओएचई लाइन में कट होने की वजह से ट्रेन का पैंड्राल तार में फंस गया होगा। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सागर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि फिलहाल कटनी से बीना ट्रैक बंद रखा है। लाइन की मरम्मत में करीब 5 घंटे का समय लगेगा। करीब 1 किलोमीटर का तार टूट चुका है। रेलवे की टावर टीम सुधार कर रही है। अभी तीसरी लाइन से गाड़ियां निकाली जा रही हैं।

दोपहर करीब 3:45 बजे डीजल इंजन लगाकर
ट्रेन को बघौरा स्टेशन लाया गया। जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बिलासपुर-भोपाल ट्रेन 11.30 बजे खुरई स्टेशन से निकली। करीब 10 किलोमीटर चलने के बाद ओएचई तार को इंजन से जोड़ने वाला पैंड्राल टूट गया। कटनी से भोपाल की यात्रा कर रहे शिवम साहू ने बताया कि तार नीचे गिरने से गिट्टी की आवाज आ रही थी। तार हमारे कोच में उलझने लगा। करंट फैलने के डर सेतरं चेन पलिंग की। जिसके बाद टेन रुकी। से तुरंत चेन पुलिंग की। जिसके बाद ट्रेन रुकी। सेफ्टी फीचर के कारण ओएचई लाइन के टूटते ही करंट सप्लाई बंद हो गई थी। यदि सप्लाई जारी रहती तो बोगियों में करंट फैल सकता था। खुरई से भोपाल जा रहे यात्री आकाश रोहित ने बताया कि ओएचई लाइन टूटने की खबर फैलते ही ट्रेन में भगदड़ सी मच गई। हर कोई गेट की तरफ भागने लगा। यात्री चैन सिंह राजपूत ने कहा, आज भगवान ने बचा लिया। बहुत बड़ी घटना टल गई। डर लग रहा थी कि पूरी ट्रेन में करंट न फैल जाए।

जानकारी के अनुसार, ओएचई लाइन में 25 हजार वोल्ट की सप्लाई रहती है। तार टूटने की स्थिति में अर्थ मिलते ही लाइन फॉल्ट हो जाती है। लेकिन अर्थिंग मिलते ही विस्फोट जैसी आवाज आने लगती है। इस घटना में भी ऐसा ही कुछ हुआ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top