कुलपति ने दिलाई देश की माटी के प्रति सम्मान की शपथ, अन्य कार्यक्रम भी हुए
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति माननीया प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के समन्वयक प्रो सुशील काशव ने बताया कि कार्यक्रम 14 अगस्त 2023 से प्रारंभ किया गया था। प्रथम दिन 14 अगस्त को देश भक्ति गीतों का आयोजन किया गया। द्वितीय दिन माननीया कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को हाथ में मिट्टी लेकर देश की माटी के प्रति सम्मान की शपथ दिलाई। गौर प्रांगण में शिक्षकों ,कर्मचारियों और विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया है। वीरो का वंदन कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री तारा चंद्र जैन जी को शाल श्रीफल सहित स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन चित्रकला एवं मूर्तिकला और भाषण का आयोजन किया है। 18 अगस्त को सुबह 11 बजे ललित कला एवं प्रदर्शननकारी कला विभाग में चित्रकला एवं मूर्तिकला केवल मिट्टी का उपयोग करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस लगभग में 50 से अधिक छात्रों ने सहभागिता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने बताया कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान लोगों को मिट्टी से जोडने का प्रयास है। उन्होंने कहा वर्तमान में मिट्टी का उपयोग कम होता जा रहा है। पहले मिट्टी के वर्तन, खिलौने और सजावट की सामग्री का निर्माण किया जाता था। समस्त कार्यक्रम में डॉ ललित मोहन, डॉ राकेश सोनी, डॉ संजय शर्मा,संतोष सेहगौरा, डॉ सुप्रभा दास,डॉ अवधेश प्रताप सिंह, डॉ राहुल स्वर्णकर, डॉ आशुतोष, डॉ सुनीत वालिया, डॉ राकेश सोनी, प्रो सुशील काशव,डॉ विवेक जायसवाल मौजूद रहे।