सीएम राइज स्कूल के शिक्षक को तीसरे बच्चे की जानकारी छिपाने पर नौकरी से हटाया। 

MP : सीएम राइज स्कूल के शिक्षक को तीसरे बच्चे की जानकारी छिपाने पर नौकरी से हटाया। 

भिंड। अमायन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित सीएमराइज स्कूल में पदस्थ अंग्रेजी विषय के शिक्षक को तीसरे बच्चे की जानकारी छिपाने के मामले में कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर ने पद हटाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसर गणेश प्रसाद शर्मा निवासी मीरा कालोनी की नियुक्ति 30 मार्च को सीएमराइज स्कूल में माध्यमिक शिक्षक विषय अंग्रेजी के रूप में की गई।

शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने कराई थी जांच

वहीं शिक्षक गणेश प्रसाद शर्मा के खिलाफ 26 जनवरी 2001 के पश्चात तीसरी संतान होने संबंधित शिकायत की जांच जिला शिक्षा अधिकारी जिला के माध्यम से कराई गई। जांच में गणेश प्रसाद शर्मा द्वारा तीसरी संतान पैदा किए जाने की पुष्टि हुई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर गणेश प्रसाद शर्मा सीएमराइज उमावि अमायन को 22 जून को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर एवं समसंख्यक अन्य पत्रों से समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिवाद प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। श्री शर्मा ने 27 जुलाई को उपस्थित होकर प्रतिवाद के साथ कथन प्रस्तुत किए, जिसमें लेख किया गया कि नियुक्ति के समय प्रस्तुत दस्तावेजों / शपथपत्र में अंकित जानकारी को ही मान्य किया जाए प्रस्तुत दस्तावेजों / शपथपत्र में अंकित जानकारी असत्य पाए जाने पर नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा सकेगी। गणेश प्रसाद शर्मा द्वारा शपथ पत्र / दस्तावेजों में गलत जानकारी देकर माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त करने एवं 26 जनवरी 2001 के पश्चात तीसरी संतान पैदा करने की जांच में पुष्टि होने एवं स्वयं के द्वारा स्वीकार करने के कारण मप्र राजपत्र ( असाधरण ) सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ने पत्र के माध्यम से कहा कि 10 मार्च 2000 के अनुसार अभ्यर्थी गणेश प्रसाद शर्मा को नियुक्ति की पात्रता नहीं आती है। शिक्षक गणेश प्रसाद शर्मा शासकीय सीएमराइज उमावि अमायन जिला में इस कार्यलय के आदेश क्रमांक 30 मार्च 2023 के द्वारा की गई नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top