सागर में प्रेमी युगल के शव कुएं में तैरते नजर आए, प्रेमिका थी नाबालिक,और प्रेमी की उम्र थी 27 वर्ष
सागर। जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रीछई में कुएं में प्रेमी युगल के शव मिले हैं। शव मिलने की सूचना लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। जहां देखा तो दोनों शवों के हाथ एक-दूसरे से दुपट्टे से बंधे हुए थे। जिन्हें पुलिस ने खुलवाया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जैसीनगर पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम ग्राम रीछई में गांव से कुछ दूरी पर खेत के कुएं में युवक-युवती के शव पड़े थे। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
एफएसएल टीम को सागर से बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए। वहीं कुएं से शवों को बाहर निकलवाया। युवक-युवती के हाथ एक-दूसरे से दुपट्टे से बंधे थे। पुलिस ने दोनों के हाथ खोले । वहीं शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। रात होने के कारण शवों का पीएम नहीं हो पाया है। शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा। 29 जुलाई से लापता थी नाबालिग, गुमशुदगी दर्ज पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतकों की पहचान हो गई है। मृतका 17 वर्षीय नाबालिग गांव की ही रहने वाली है। वह घर से गायब थी। 29 जुलाई को परिवार वालों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वहीं मृतक युवक की पहचान संजय यादव उम्र 24 साल निवासी रीछई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक संजय के खिलाफ वर्ष 2022 में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसमें वह जेल गया था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर छूटकर घर लौटा था। घटनाक्रम के पीछे का कारण प्रेमप्रसंग बताया जा रहा है। मर्ग कायम कर जांच कर रहे। जैसीनगर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि कुएं में युवक व नाबालिग का शव मिला है। शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इस संबंध में जांच की जा रही है। मामले में मर्ग कायम कर घटनाक्रम के सभी बिंदुओं पर बारीकि से पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।