KLV मिशन से मिल रही बच्चो को उचित रहा, मिशन की वेबसाइट लांच
MP: सागर से शुरू हुआ KLV मिशन आज सारे देश और विदेशों तक फैल रहा है इस मिशन के कई बच्चों को सही राह मिल रही है
क्या है मिशन
दरअसल KLV मिशन मध्यप्रदेश के सागर में विधुत विभाग में मुख्य अभियंता के पद पर पदस्थ के.एल. वर्मा द्वारा शुरू किया गया मिशन है। इस निःशुल्क मिशन के तहत ऐसे बच्चों जो स्कूली शिक्षा में अध्ययनरत है उनको सही मार्गदर्शन करना व यथासंभव मदद करना है, ऊर्जा संरक्षण व अन्य बाते मिशन में उल्लेखनीय हैं।
मिशन संस्थापक श्री वर्मा बताते हैं KLV मिशन में बच्चों को सही रहा दिखाई जाती है उनके कॅरियर और रुचि पर फोकस किया जाता है साथ ही वंचित बच्चो की मदद भी की जाती है आज सागर संभाग से शुरू हुआ मिशन प्रदेश देश और यहां तक कि विदेशों में भी चल पड़ा है इसकी खूबियां ही इसे बढ़ा रहा हैं
सागर शहर के होटल क्राउन पैलेस में KLV मिशन की आधिकारिक वेबसाइट लाँच की गई सोमवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में विधुत विभाग के अधिकारियों के बीच विभिन्न आयोजन हुए और मिशन के संस्थापक केएल वर्मा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा वर्मा जो कि मिशन की संरक्षक है मौजूद रहे।
मिशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.klvmission.org
आयोजन में मधुकर स्वर्णकर कार्यपालन अभियंता सागर, डीएन चौकीकर अधीक्षण अभियंता सागर, बीपी सिंह सहायक अभियंता सागर, अवनीश जारोलिया,आरके अरजरिया,अशोक सौलंकी, सीएस पटेल व अन्य अधिकारीगण व उनके परिजन मौजद रहें।