मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महाराजपुर पहुंचकर पूर्व राज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार को श्रद्वांजलि दी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराजपुर पहुंचकर
पूर्व राज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार को श्रद्वांजलि दी

स्व. श्री अहिरवार के निवास पहुंचे मुख्यमंत्री, शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना

सागर। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छतरपुर जिले के महाराजपुर पहुंचे और पूर्व राज्य मंत्री एवं 6 बार विधायक रह चुके  रामदयाल अहिरवार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान और सांसद  विष्णुदत्त शर्मा ने स्व. श्री रामदयाल अहिरवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दाजंलि दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति देने और परिवारजनों को असहनीय कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।


श्री चौहान ने कहा कि  रामदयाल अहिरवार सरल, सहज और सौम्य स्वभाव के थे। राजनीतिज्ञ के साथ वे समाजसेवी भी थे। महाराजपुर में उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा। पूर्व राज्य मंत्री का गत रविवार को बीमारी के कारण निधन हो गया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सुबह खजुराहो से हेलीकाप्टर द्वारा महाराजपुर हेलीपैड और फिर कार द्वारा श्री अहिरवार के निवास पर पहुंचे थे। इस दौरान सांसद  विष्णुदत्त शर्मा, के अलावा पूर्व राज्य मंत्री श्रीमति ललिता यादव, अनेक जनप्रतिनिधि,  मलखान सिंह, कलेक्टर श्री संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बाद में पूर्व राज्य मंत्री श्री अहिरवार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top