Sagar: दिनदहाड़े दुकान में गोलियां चली अपहरण से जुड़ा हैं मामला

दिनदहाड़े दुकान में गोलियां चली अपहरण से जुड़ा हैं मामला

सागर। अपहरण के मामले में फरार आरोपी ने शिकायतकर्ता की दुकान में ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और भाग गया,मामला शहर के मोतीनगर थाना अंतर्गत का हैं, गोलियां चलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की वहीं आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई टीमों ने आरोपी का पीछा किया लेकिन आरोपी भाग गया मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मोतीनगर थाना क्षेत्र के खेमचंद अस्पताल के पास स्थित दुकान में स्वाति पति आशीष साहू बैठी थी इसी दौरान अपहरण के मामले में फरार आरोपी वासू अहिरवार अपने साथियों के साथ आया और बंदूक निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी उसने दो राउंड गोलियां चलाई गनीमत रही कि गोली स्वाति को लगी नहीं फायर करने के बाद आरोपी मौके से गायब हो गए वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की पीड़ित स्वाति साहू ने बताया कि मैं दुकान पर थी तभी अचानक कटरबाज वासू अहिरवार अपने एक अन्य साथी के साथ आया। उसने कट्टा निकाला और गोलियां चलाने लगा। आरोपी फोन पर भी धमकियां दे रहा था उसका कहना था कि बेटे के अपहरण मामले में थाने में शिकायत क्यों की शिकायत करने को लेकर ही उसे फायरिंग की है। उन्होंने परिवार के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी है

जबकि पुलिस में आरोपियों का पीछा नैनागिर तक किया वह बाइक छोड़ जंगल में भागे पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिलते ही टीम ने पीछा किया टीम ने नैनागिर तक आरोपी का पीछा किया रास्ते में बैरीकेड्स लगाकर आरोपी को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह निकल गया। इसी बीच पुलिस से बचने के लिए सड़क किनारे बाइक छोड़कर आरोपी जंगल में भाग गया। बारिश के बीच पुलिस टीम ने जंगल में आरोपी की सर्चिंग की लेकिन वह मिला नहीं। बारिश और अंधेरा होने से पुलिस टीम वापस लौट आई। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है। आरोपी की तलाश की जा रही है

गौरतलब हैं मोतीनगर थाना क्षेत्र में डेढ माह पहले हार्डवेयर व्यापारी आशीष साहू के बेटे संस्कार साहू का अपहरण किया गया था। आरोपियों ने एक लाख रुपए फिरौती की रकम लेकर उसे सुरक्षित छोड़ दिया था। इसी मामले में फरियादी व्यापारी ने मोतीनगर थाने में अपहरण की शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत पर मनु सोनी, अजय तिवारी, मिंटू चंदेल, रविंद्र पटेरिया, वासू अहिरवार समेत अन्य पर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। मामले में आरोपी वासू फरार चल रहा है और उस मामले में आरोपी ने गोलियां चलाई हैं ।

CSP सिटी केपी सिंह ने बताया कि फायरिंग कर भागे आरोपी की तलाश जारी हैं टीमें लगाई गई हैं हमने पीछा किया लेकिन बारिश व अंधेरे का लाभ लेकर आरोपी भाग गए हैं मामले में आरोपी और उसके साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है जल्द सभी हिरासत में होंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top