स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: फीडबैक देकर सेल्फी ली- ताकि परिचितों को फीडबैक देने प्रेरित कर सकें

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: फीडबैक देकर सेल्फी ली- ताकि परिचितों को फीडबैक देने प्रेरित कर सकें

सागर। नगर निगम महापौर  संगीता सुशील तिवारी एवं निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा नगरवासियों से अधिक से अधिक फीडबैक कराने निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं , जिसके लिए अलग-अलग टीमों द्वारा शहर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों , कोचिंग सेंटर एजेंसियों, सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नागरिकों को फीडबैक के बारे में जानकारी देकर उनसे फीडबैक कराया जा रहा है ताकि फीडबैक देने निर्धारित समय सीमा 31 अगस्त के पहले अधिक से अधिक संख्या में नागरिक सकारात्मक फीडबैक देकर स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर को अच्छी रैंक दिलाने मे सहयोगी बने।  इसी क्रम में भूतेश्वर मंदिर परिसर में संत रविदास वार्ड की पार्षद  रानी अहिरवार के साथ स्मार्ट सिटी के रजत गुप्ता, इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रोजेक्ट मैनेजर कन्हैया, आईसीटी एक्सपर्ट शुभम दुबे और उनकी टीम द्वारा परिसर में शिविर लगाकर नागरिकों से सिटिजन फीडबैक कराया गया और नागरिकों ने सिटीजन फीडबैक के बाद सेल्फी ली ताकि वह अपने मित्रों और परिवार वालों को भी फीडबैक देने के लिए प्रेरित कर सके। टीम द्वारा सिटी स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं से फीडबैक कराया गया इसके साथ ही वार्डों में भी वार्ड पार्षदों , जोनप्रभारी, सफाई दरोगा ,रैमकी कंपनी के कर्मचारी और इंडिपेंडेंस इंजीनियरों द्वारा फीडबैक कराने का कार्य निरंतर कराया जा रहा है। टीम द्वारा परिसर में शिविर लगाकर नागरिकों से सिटीजन फीडबैक कराया गया और नागरिकों ने सिटिजन फीडबैक के बाद सेल्फी ली ताकि वह अपने मित्रों और परिवार वालों को भी फीडबैक देने के लिए प्रेरित कर सकें इसके अलावा, सिटी स्टेडियम मे खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं से फीडबैक कराया गया इसके साथ ही वार्डों में भी वार्ड पार्षदों , जोनप्रभारी, सफाई दरोगा ,रैमकी कंपनी के कर्मचारी और इंडिपेंडेंस इंजीनियरों द्वारा फीडबैक कराने का कार्य निरंतर कराया जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top