स्वच्छ सर्वेक्षण 2023
सिटीजन फीडबैक देने हेतु चार दिन का समय शेष
शहर को अच्छी रैंकिंग दिलाने नागरिकगण फीडबैक के लिए 1 मिनट का समय अवश्य दें- निगम आयुक्त
गजेंद्र ठाकुर✍️
सागर। सागर नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 प्रतियोगिता में अच्छे नंबर दिलाने के लिए 31 अगस्त तक नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में फीडबैक देने के लिए चार दिन शेष है, इसलिए नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में सिटीजन फीडबैक देने हेतु नगर निगम द्वारा फीडबैक देने के लिए विभिन्न माध्यमों , निगम के अधिकारियों,
कर्मचारियों ,जोन प्रभारी ,सफाई दरोगा, एम एस डब्ल्यू के सुपरवाइजर, इंडिपेंडेंस इंजीनियर, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (शहरी) ,पंजीकृत समूह की महिलाओं और इन्क्यूवेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर कन्हैया एवं ICT एक्सपर्ट शुभम दुबे और उनकी टीम द्वारा लगातार वार्डों में , कोचिंग सेंटर ,कॉलेज, एजेंसियों, सामाजिक कार्यक्रमों, विभिन्न संगठनों और यूनियनों के सदस्यों के बीच पहुंचकर फीडबैक देने के लिए प्रेरित कर फीडबैक दिलाने का कार्य किया जा रहाहैजिसके परिणामस्वरूप नागरिक,जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों से जुडे, गणमान नागरिक ,छात्र-
छात्राएं बड़ी संख्या में फीडबैक दे रहे हैं।
इसी क्रम में नगर निगम कर्मचारियों के अलावा इन्क्यूवेशन सेंटर के प्रोजेक्ट मैनेजर कन्हैया रैकवार एवं शुभम दुबे द्वारा मोती नगर स्थित योग निकेतन संस्थान के कार्यक्रम में पहुँचकर फीडबैक कराये गए, योग निकेतन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित नगर विधायक शैलेंद्र जैन, योगाचार्य विष्णु आर्य ने उपस्थित समस्त सदस्यों से स्वयं और अपने परिजन तथा परिचितों से स्वच्छता फीडबैक दिलाने का संकल्प दिलाया । इसके उपरांत टीम द्वारा पद्माकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में, कोचिंग सेंटर के बच्चों, आदिनाथ मोटर की वर्कशॉप मे कार्यरत कर्मचारियों और शहर के ऑटो -टैक्सी चालकों के बीच पहुंचकर उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें सिटीजन फीडबैक देने हेतु प्रेरित किया गया ताकि शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 कि स्वच्छता रैंकिंग में अधिक से अधिक नंबर प्राप्त हो , साथ ही टीम ने नागरिकों को यह भी बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में वह अपना फीडबैक देकर सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता निभाएं क्योंकि सर्वेक्षण का महत्वपूर्ण घटक सिटीजन फीडबैक है जिसमें आम नागरिक सीधे फीडबैक देकर अपने नगर को स्वच्छता रैंकिंग में अच्छे नंबर दिलाने में सहयोग कर सकते हैं।
नगर निगम आयुक्त ने नागरिकों से सिटिजन फीडबैक देने की अपील की
निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने नगर के सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, छात्र-छात्राओं से नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अच्छी रैंकिंग दिलाने के लिए सकारात्मक फीडबैक देने की अपील करते हुए कहा है कि शहर को सर्वेक्षण में अच्छी रैंक दिलाने के लिए मात्र 1 मिनट का समय देकर, नगरवासी सिटीजन फीडबैक अवश्य दें, और अपने परिजन और परिचितों को भी फीडबैक देने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक फीडबैक देने से हमारे शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंक प्राप्त हो।
लिंक पर क्लिक करके अपना वोट दे।