2700 हाथों से शिव अन्नपूर्णा सहस्त्र हस्त अर्चन विधान संपन्न 

2700 हाथों से शिव अन्नपूर्णा सहस्त्र हस्त अर्चन विधान संपन्न 

रुद्राक्ष मानव समाज के लिए भगवान शिव का वरदान है केशव महाराज 

सागर। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित वैदिक वाटिका में हो रहे, अनंत विभूषित ब्रह्मलीन परम पूज्य गुरुदेव दद्दा जी महाराज के चलाए हुए मिशन का अनुसरण करते हुए श्री रुद्र महायज्ञ के तृतीय दिवस के समापन की श्रृंखला की पावन बेला में कार्यक्रम में गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री जी महाराज के प्रिय शिष्य दद्दा जी कृपा पात्र परम श्रद्धेय केशव गिरी जी महाराज जी के पावन सानिध्य में श्री रूद्र महायज्ञ महा रुद्राभिषेक एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण के आयोजन के आयोजक डॉ लता गुड्डू वानखेड़े जी ने बताया की परम श्रद्धेय केशव महाराज के पावन सानिध्य में शिव अन्नपूर्णा सहस्त्र हस्त अर्चन मैं कम करीब 2700 मातृशक्ति के पवित्र हाथो के द्वारा विशेष विधान अनुष्ठान, संपन्न हुआ

शिव अन्नपूर्णा अनुष्ठान के प्रताप से जो भी भक्त सम्मिलित हुऐ है मां अन्नपूर्णा की कृपा से उनके घर में सदैव भंडार भरा रहे इसी कामना से यह मां शिव अन्नपूर्णा विधान आज यहां वैदिक वाटिका बगीचा धाम में संपन्न हुआ, कथा सुनाते हुए किशोर महाराज जी ने रुद्राक्ष की महिमा को सुनाया और कहा कि रुद्राक्ष संसार के लोगों के लिए वरदान के स्वरूप भगवान शिव ने प्रदान किए हैं जो मनुष्य रुद्राक्ष धारण करता है उसकी सारी मनोकामना है भगवान शिव की कृपा से पूर्ण होती है रुद्राक्ष धारण किए हुए व्यक्ति यदि मृत्यु होती है तो भाई मोक्ष का अधिकारी हो जाता है और भगवान शिव की कृपा से प्राप्त होती है रुद्राक्ष सदैव मनुष्य को धारण करना चाहिए ऐसा श्री शिव महापुराण में वर्णन है अभिषेक गौर राजा रिछारिया एवं विजय गौतम जी ने बताया कि आज प्रातः कालीन बेला में ही जितने कोपर उपस्थित थे वह सब भर गए और अधिक कोपर न होने के कारण दूसरी पंक्ति में शिवलिंग निर्माण कराया गया, डॉक्टर लता वानखेड़े जी ने सब का आभार व्यक्त किया, इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रदीप लारिया, महापौर संध्या तिवारी, सुजालपुर नगर पालिका अध्यक्ष बबीता सिंह सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी, प्रीति सिंह, कविता लारिया, दद्दा शिष्य मंडल भारतवर्ष के वरिष्ठ गुरु भाई डॉ सुखदेव मिश्रा सुरेंद्र चौहान उत्तम सिंह ठाकुर अजीत सिंह, शील चौबे,

बंटी राठौर, नरेंद्र सिंह ठाकुर ,गोकुल ठाकुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top