सागर की मोतीनगर पुलिस ने 58 लीटर अवैध शराब जप्त कर कार्यवाई की

थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा 320 पाव ( 57.60 लीटर) अवैध शराब व नगदी 2500 रूपये के साथ आरोपियो को किया गिरफ्तार

सागर। अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरूध चलाई जा रही है मुहिम के तारतम्य में लोकेश कुमार सिंहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे कृष्ण पाल सिंह नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे मुखविर की सूचना पर दिनाक 13.08.2023 को थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि मुखविर के बताये स्थान पर गब्बर यादव के घर जाकर हमराह स्टॉफ के रेड किया जो घर पर दो व्यक्ति मिले उनसे पुलिस ने नाम पता पूछा जिसने अपना नाम 01. राजू नामदेव पिता गणेश नामदेव उम्र 42 साल नि० बल्लभनगर वार्ड सागर 02. अनिल पिता कन्छेदी साहू उम्र 49 साल नि0 कांच मंदिर मछरयाई सागर का होना बताया जो आरोपी गण के कब्जे से 320 पाव ( 57.600 लीटर) लाल देशी मसाला कीमती 19200 रूपये एंव नगदी 2500 रूपये की समक्ष गवाह जप्ती की गई तथा मौके से एक अन्य आरोपी गब्बर यादव फरार हो गया तीनो आरोपी गण का कृत्य धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी गण को गिरप्तार कर जप्तशुदा माल थाना लाकर अपराध क 784/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विधिवत कार्यवाही की जाकर आरोपी गण को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो जेल वांरट प्राप्त होने पर केन्द्रीय जेल सागर मे न्यायिक अभिरक्षा मे दाखिल किया गया आरोपी गण शराब विक्रय करने के आदतन अपराधी है जिनके पूर्व अपराधिक रिकार्ड है ।

आरोपी गण को हिरासत मे लेने एवं माल बरामदी मे उनि संतराम राठौर, उनि लखन डाबर, उनि आशिमा गौतम, आर सत्येन्द्र सिंह, आर  देवेन्द्र सुमन, आर सुनील लोधी तथा थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।

खबर गजेंद्र ठाकुर✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top