क्षेत्रीय संचालक एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने किया बीना, खुरई अस्पताल का निरीक्षण
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर सिविल अस्पताल बीना का निरीक्षण क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाए डा. ज्योति चौहान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी द्वारा किया गया। साथ ही हॉस्पिटल में उपस्थित स्टाफ की बैठक ली एवं नाराजगी व्यक्त करते हुए समझाएं दी गई। सिविल अस्पताल खुरई का डॉ. ज्योति चौहानएवं डॉ ममता तिमोरी द्वारा निरीक्षण किया गया उपस्थित स्टाफ को आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए।