“रैगिंग मजाक नहीं जुर्म की बागवानी है” विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह

“रैगिंग मजाक नहीं जुर्म की बागवानी है” विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह

सागर। डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह अभियान के अंतर्गत दिनांक 13/08/ 2023 दिन रविवार को दोपहर 4:00 बजे से कन्या छात्रावास में एंटी रैगिंग जागरूकता हेतु कार्यशाला एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के निवेदिता छात्रावास तथा रानी लक्ष्मीबाई कन्या छात्रावास की छात्राओं ने प्रतिभागीता की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ सुषमा यादव, डॉ वंदना राजोरिया, डॉ नवजोत कौर कनवल तथा डॉ सुप्रभात दास थी। कार्यक्रम में श्रीमती निरुपमा दास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
कार्यशाला के पहले चरण में रानी लक्ष्मीबाई कन्या छात्रावास में शोधार्थियों तथा छात्राओं ने रैगिंग रोकने हेतु परिचर्चा की । उन्होंने छात्रावास में छात्राओं की एंटी रैगिंग स्क्वाड बनाने की अनुशंसा की। कार्यशाला के दूसरे चरण में निवेदिता छात्रावास में छात्राओं ने रैगिंग एक अभिशाप विषय पर पोस्टर बनाए । कार्यशाला के तीसरे चरण में व्याख्यान व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग यता की । छात्राओं ने रैगिंग के इतिहास, इसके दुष्परिणाम, उपलब्ध न्यायिक और अनुशासनिक प्रावधानों तथा इसको रोकने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर प्रकाश डाला । अंशिता जैन ने एक कविता के माध्यम से रैगिंग पीड़ितों की व्यथा को जाहिर किया । उन्होंने कविता के माध्यम से कहा कि “रैगिंग मजाक नहीं जुर्म की बागवानी है” ।
कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ नवजोत कौर कनवल ने एंटी रैगिंग जागरूकता जागरूकता विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने एंटी रैगिंग हेतु जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । उन्होंने ऑनलाइन सामाजिक मीडिया से छात्र-छात्राएं साइबर बुलिंग के कितनी आसानी से शिकार हो जाते हैं इस विषय पर प्रकाश डाला । उन्होंने छात्राओं को अपनी एंटी रैगिंग स्क्वॉड बनाने की भी बात कही । कार्यक्रम की संयोजक डॉ वंदना राजोरिया ने छात्राओं को सार्थक परिवर्तन लाने हेतु पार्टनरशिप तथा पार्टिसिपेशन को अपनाते हुए इस दिशा में मुखर होकर कार्य करने की बात कही । वक्ता छात्राओं ने इस बात पर हर्ष जाहिर किया कि अपने निवास तथा अध्ययन के दौरान डाक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय तथा कन्या छात्रावास में उन्हें कभी भी रैगिंग का सामना नहीं करना पड़ा । कार्यक्रम के अंत में सह संयोजक सुषमा यादव तथा सुप्रभा दास ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी । कार्यक्रम में मंच संचालन हर्षिता बादल ने किया । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नाज़नीन आलम, द्वितीय स्थान हर्षिता बादल तथा गरिमा अहिरवार ने तथा तृतीय स्थान अपर्णा साहू एवं अंशिका तिवारी ने प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीक्षा तिवारी ने द्वितीय स्थान मोनालिसा तथा संध्या बगाना ने तथा तृतीय स्थान सौम्या यादव तथा आस्था चौरसिया ने प्राप्त किया ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top