पुलिस ने 2 लूट की घटनाओं का किया खुलासा,3 आरोपी को माल सहित पकड़ा

पुलिस ने 2 लूट की घटनाओं का किया खुलासा,3 आरोपी को माल सहित पकड़ा

छतरपुर। पुलिस ने दो अलग अलग हुई लूट की घटनाओं में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। जहां पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और उन्हें पुलिस रिमांड में लेकर फिर उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य वारदातों और लूट की घटनाओं का खुलासा हो सके।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.07.23 को 22 वर्षीय नरेन्द्र पिता परसू अहिरवार को बमीठा से नन्दलालपुरा जाते समय राजनगर रोड रेलवे ब्रिज के नीचे गंज में रात 10 बजे अज्ञात 3 बदमाशों ने रास्ता रोक कर 16 हजार 700 रुपये लूट लिए थे, जिसकी उसने थाने आकर रिपोर्ट लिखाई जिस पर कि धारा 341,392 IPC का मामला दर्ज किया था। वहीं दूसरे मामले में दिनांक 21.07.23 को एयरटेल कम्पनी मे काम करने वाले 35 वर्षीय रविन्द्र पिता यशोदानन्दन सूरौठिया से बमीठा से मंडला जाते समय रात तकरीबन 12.45 पर 4 अज्ञात बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर 4 हजार कैश, मोबाइल, बाइक, टूल्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान का बैग लूट कर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट उसने पैदल आकर थाने में की थी जिसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 394 IPC का मामला दर्ज किया गया था।

दोनों घटनाओं का किया खुलासा

जुलाई माह में हुई दोनों लूट के मामलों में DIG ललित शाक्यवार, SP अमित सांघी, ASP विक्रम सिंह, SDOP खजुराहो, TI बमीठा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि- पुलिस ने स्वर्गेश्वर महादेव मंदिर पहडिया के पास ग्राम राजगढ से विश्वनीय मुखविर सूचना पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें ..

1. मुख्य आरोपी उम्र 19 साल निवासी सीलौन,

2. सह आरोपी उम्र 19 साल निवासी चुरारन,

3. सह आरोपी उम्र 21 साल निवासी बमारी हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर पछताछ गई जिन्होंने लूट की 3. सह आरोपी उम्र 21 साल निवासी बमारी हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ गई जिन्होंने घटना को करना स्वीकार किया है। की लूट

लूट का माल बरामद

उक्त आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बिना नम्बर की नई बाइक जिसकी कीमती 1 लाख रुपये, 2 315 बोर के देशी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, नगद 7 हजार 200 रुपये, लूटा गया बैग, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित कुल रकम 1 लाख 20 हजार 800 रुपये का माल बरामद किया है।

इनका रहा विशेष योगदान

बमीठा थाना प्रभारी डाबर, SI निरी विश्वनाथ सिंह यादव, ASI अशोक शर्मा, रामरूप पाठक, कमलेश द्विवेदी, प्रधान आरक्षक हरिराम वर्मा, आरक्षक नवीन चौरसिया, हरिप्रकाश गर्ग, रामबहादुर, नीकेश यादव, अमित, चालक प्रआर धर्मेन्द्र, सैनिक ब्रजबिहारी, एवं साईबर सैल से SI सिद्धार्थ शर्मा, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, किशोर रैकवार, आरक्षक धर्मराज पटेल, राहुल भदौरिया और विजय की अहम भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top