देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला पर तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने साल 2024 में 15 अगस्त को लाल किले पर तिरंगा फहराने की बात कह दी
Glimpses from the Independence Day celebrations at the Red Fort in Delhi. pic.twitter.com/vNx1jeWK9A
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं अपने दस साल का हिसाब लाल किले से तिरंगे के समक्ष दे रहा हूं। 2019 में आप लोगों ने काम के आधार पर मुझे फिर से आशीर्वाद दिया। परिवर्तन का वादा मुझे यहां ले आया, परफोर्मेंस मुझे दोबारा ले आया और आने वाले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़े स्वर्णिम पल आने वाले पांच साल हैं।”
पीएम मोदी ने कहा अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपकी सामर्थ्य, आपके संकल्प और उसपर हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।” इस पर जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि वह अगली बार तिरंगा जरूर फहराएंगे लेकिन अपने घर पर।