बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर खुरई में कथा करने के लिए आ रहे हैं
गजेंद्र ठाकुर 9302303212
सागर। नगरीय विकास व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करने के लिए आ रहे हैं। वह तीन दिवसीय हनुमंत कथा करेंगे। कथा को लेकर कार्यक्रम भी तय हो गया है।
जानकारी के मुताबिक सितंबर महीने में 6,7 और 8 सितंबर को तीन दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 5 सितंबर को खुरई में कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। 6 से 8 सितंबर तक रोजाना दोपहर 4 बजे से हनुमंत कथा आयोजित की जाएगी। 7 सितंबर को दिव्य दरबार भी लगेगा जो सुबह 10 बजे से शुरू होगा। कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बता दे की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में लाखों लोग एकत्रित होते हैं। यह कथा नगर के नवीन खुरई कृषि मंडी के पास आयोजित होगी।