MP: ग्राम पंचायत कार्यालय में चोरी, टीवी भी ले उड़े चोर
सागर। ग्राम पिपरिया नरसिंह ग्राम पंचायत का सामान चोर लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही पंचायत सचिव ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार पिपरिया नरसिंह ग्राम पंचायत के सचिव भैय्याराम पटेल निवासी ग्राम काछी पिपरिया ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि ग्राम पिपरिया नरसिंह में पंचायत कार्यालय का भवन नहीं है। इस कारण ग्राम के सामुदायिक भवन में पंचायत का कार्यालय बनाने के लिए नया सामान खरीदा था। जिसमें आफिस अलमारी, आफिस टेबल, फाइवर चेयर, एलईडी टीवी, डीटीएच, कूलर, पंखा, लाइट बोर्ड, बायर बंडल, इंमरजेंसी लाइट, कैंपर, स्टूल फाइवर सामुदायिक भवन में रखवाए थे। 27 अगस्त की दोपहर कार्यालय खोलने के लिए सामुदायिक भवन की साफ सफाई कराई थी। सफाई कराने के बाद भवन में ताला लगाकर घर चले थे। इसी बीच अज्ञात बदमाश सामुदायिक भवन का ताला तोड़कर एलईडी टीवी लेकर भाग गए। घटनाक्रम सामने आने पर ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। सचिव की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।