MP : कैफे की छत से नाबालिक ने लगाई छलांग , सुसाइड नोट हुआ बरामद
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक शॉपिंग मॉल की छत से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवती शुक्रवार की देर शाम शॉपिंग मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित एक कैफे में पार्सल लेने गई हुई थी। पहले उसने कुछ खाने की चीजों का ऑर्डर दिया। हालांकि उसका दिया ऑर्डर जब तक पार्सल होता, उससे पहले ही युवती ने अचानक शॉपिंग माल से छलांग लगा दी। युवती के नीचे गिरने पर मॉल के ही कुछ कर्मचारियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत गंभीर होने के चलते शनिवार सुबह इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। दरअसल, बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र में बने तुलसी मॉल के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एक कैफे की छत से 14 साल की नाबालिग युवती ने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। युवती शुक्रवार देर शाम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के चौथे माले पर बने एक कैफे में गई हुई थी। जहां उसने खाने का ऑर्डर भी दिया था। हालांकि ऑर्डर पूरा हो पाता, इससे पहले ही अचानक युवती छत से कूद पड़ी। कूदने के बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में युवती से मिलने स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी पहुंचे और डाक्टरों को युवती का इलाज करने के लिए निर्देश दिए। हालांकि शनिवार सुबह इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती मॉल के कैफे से पार्सल लेने गई थी, लेकिन यहां दो कैफे संचालित हैं। युवती किस कैफे में गई थी और किन कारणों के चलते उसने छत से कूदकर जान दे दी, यह फिलहाल पुलिस जांच में है। धड़कन लौटकर फिर हमेशा के लिए चली गई। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. दीपक जायसवाल ने युवती का इलाज शुरू किया। पहले उसे सीपीआर दिया गया। कुछ मिनट की कोशिश के बाद युवती की धड़कन भी लौट आई। अस्पताल में करीब आधा घंटा इलाज मिलने के बाद युवती की स्थिति में थोड़ा सुधार आया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉ. जायसवाल ने बताया कि युवती के आने पर उसकी पल्स और धड़कन रुकी हुई थी। अस्पताल में मिली सीपीआर की मदद से उसकी धड़कन तो शुरू हुई, लेकिन फिर भी युवती की स्थिति काफी नाजुक थी। सुसाइड नोट से खुलेगा आत्महत्या का राज इधर, बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि शुक्रवार शाम एक नाबालिग युवती ने एक शॉपिंग माल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। लालबाग थाना में मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, लालबाग थाना प्रभारी हंसकुमार झिंझोरे ने बताया कि युवती कैफे की छत से नीचे कूदी है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके कूदने के कारण और अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है।