मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया सफाई अभियान का शुभारंभ
’ स्वच्छ बांदरी, स्वस्थ बांदरी में होगा निरंतर 50 घंटे तक स्वच्छता कार्य’
सागर। नगर परिषद बांदरी में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आदेश एवं लखन सिंह के दिशा निर्देश पर नगर परिषद बांदरी को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज से विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ मंत्री भूपेंद्र सिंह के द्वारा स्वच्छता रथ एवं सफाई मित्रों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें विशेष अभियान अंतर्गत क्रमबद्ध तरीके से बिना रुके निरंतर 50 घंटे तक सफाई मित्रों के द्वारा कार्य किया जाएगा। अभियान में 50 घंटे तक कार्य करने हेतु बांदरी सीएमओ के द्वारा विशेष रूप से सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। सीएमओ एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ-साथ समस्त पार्षद इस अभियान के भागीदारी होंगे, जो निरंतर दिन रात अपनी-अपनी टोली के माध्यम से अपने वार्ड एवं नगर की स्वच्छता की निगरानी करेंगे। साथ में स्वयं सफाई अभियान में भाग लेंगे ताकि नगर में किसी भी स्थान पर गंदगी न रहे और बांदरी नगर स्वच्छ वातावरण युक्त हो सके। गंदगी की वजह से लोगों को होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात दिलाई जा सके ।साथ में समस्त नगर वासियों से भी अपील की जाएगी कि आप अपने घर का कचरा अलग-अलग डस्टबिन के माध्यम से कचरा गाड़ी में ही डालें और सफाई अभियान में सहयोग करें।
आज के इस कार्यक्रम के दौरान विश्वनाथ सिह ठाकुर (अध्यक्ष प्रतिनिधि), समस्त वार्डों के पार्षद, राजेश मेहतेले (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) एवं समस्त जनप्रतिनिधि, नगरवासी उपस्थित रहे।