बीना-गुना- बीना के बीच चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन: सागर सांसद हरी झंडी दिखाकर करेंगे स्वागत

बीना-गुना- बीना के बीच चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन: सागर सांसद हरी झंडी दिखाकर करेंगे स्वागत,

सागर। रेल मंत्रालय की ओर से गुना – बीना-गुना के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें बीना स्टेशन पर आयोजित स्वागत समारोह में सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक महेश राय बीना स्टेशन में आगमन पर स्वागत करेंगे।

इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। ट्रेन की नियमित सेवा 29 अगस्त से प्रतिदिन बीना और गुना स्टेशन से शुरू होगी ।

ट्रेन की नियमित सेवा 29 से होगी शुरू

ट्रेन की नियमित सेवा आज सोमवार से रोजाना बीना और गुना स्टेशन से शुरू होगी। नियमित ट्रेन नंबर 06607 बीना- गुना मेमू स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त से बीना स्टेशन से 06.20 बजे प्रस्थान कर, 06.33 बजे महादेवखेड़ी, 06.41 बजे सेमरखेड़ी, 06.50 बजे कंजिया 07.00 बजे मुंगावली, 07.11 बजे गुनेरुबामोरी, 07.23 बजे पिपरईगांव, 07.34 बजे रेहटवास, 07.41 बजे ओर, 07.48 बजे हिनोतिया पीपलखेड़ा, 07.57 बजे अशोकनगर, 08.07 बजे रातीखेड़ा, 08.16 बजे शाडोरागांव, 08.26 बजे पीलीघाट, 08.34 बजे पगारा, 08.43 बजे माबन से प्रस्थान कर, 09.15 बजे गुना स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06608 गुना-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त से प्रतिदिन गुना स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, 10.09 बजे माबन, 10.18 बजे पगारा, 10.26 बजे पीलीघाट, 10.37 बजे शाडोरागांव, 10.46 बजे रातीखेड़ा, 10.55 बजे अशोकनगर, 11.05 बजे हिनोतिया पीपलखेड़ा, 11.12 बजे ओर, 11.19 बजे रेहटवास, 11.30 बजे पिपरईगांव, 11.42 बजे गुरुबामोरी, 11.53 बजे मुंगावाली, 12.03 बजे कंजिया, 12.12 बजे सेमरखेड़ी, 12.22 बजे महादेवखेड़ी से प्रस्थान कर, 13.10 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रहेगा ट्रेन का स्टॉपेज रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महादेवखेड़ी,सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी,पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाट, पगारा व माबन स्टेशनों पर रुकेगी।

ऐसी रहेगी कोच कंपोजीशन

इस ट्रेन में 06 ट्रेलिंग कोच व 02 मोटर कोच सहित कुल 08 डिब्बे रहेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top