मनुष्य को अपने कामकाज को रामकाज से जोड़ देना चाहिए मानव जीवन की सार्थकता इसी में है- केशव महाराज

मनुष्य को अपने कामकाज को रामकाज से जोड़ देना चाहिए मानव जीवन की सार्थकता इसी में है- केशव महाराज

सागर। पवित्र श्रावण माह के पावन शुभ अवसर पर साहब सिंह ठाकुर जी के निवास ग्राम केरबना में हो रहे तीन दिवसीय श्री शिव महापुराण सत्संग एवं अशंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण के प्रथम दिवस पर कलश यात्रा के साथ भव्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के आयोजक वीरेन्द्र सिंह,राज बहादुर सिंह, जी ने बताया कि जी ने बताया कि परम श्रद्धेय केशव महाराज जी का आगमन पर शारदा मंदिर से ढोल नगाड़ा एवं अखाड़े के साथ स्वागत किया गया और झंडा बाबा मंदिर सिद्ध स्थान से कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में मातृशक्ति एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए पार्थिव शिवलिंग के निर्माण में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच कलेक्टर सिंह उप सरपंच देवेंद्र सिंह ठाकुर अनेक ग्राम वासियों ने पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया शिवलिंग निर्माण के उपरांत केशव महाराज जी के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण की कथा में महाराज जी ने कहा कि भगवान शिव के पास में जो महामंत्र है जिस मंत्र के प्रभाव से वह संसार का निर्माण,पालन पोषण और लय करते हैं वह मंत्र राम नाम रूपी महामंत्र है जिसे वह अहर निस जपा करते हैं एक बार देवी पार्वती जी ने महादेव से पूछा आप हमेशा किसके ध्यान में रहते हैं और आपके इष्ट कौन हैं? इस पर श्री महादेव जी देवी पार्वती जी से कहते हैं-हे सुमुखी ! राम नाम विष्णु सहस्रनाम के तुल्य है। मैं हमेशा उन्हीं के नाम का स्मरण करता हूं। मनोरम राम नाम में ही रमण करता रहता हूं। वही मेरे इष्ट हैं। और मैं इसी नाम के प्रभाव से सारी सृष्टि का संचालन भी करता हूं महाराज जी ने कहा कि जो भी मनुष्य इस नाम की महिमा को जान लेता है वह जगत में बंदनीय हो जाता है जिस तरह भगवान श्री गणेश ने भी राम के नाम की महिमा को जान करके प्रथम पूज्य हो गए महर्षि वाल्मीकि जी ने भी राम के नाम की महिमा को जाना तो ब्रह्म ऋषि बन गए और राम के नाम के प्रभाव से ही भगवान शिव ने विष का पान किया तो वह विष भी अमृत का फल देने लग गया,तो यह भगवान के नाम की ही महिमा है भगवन नाम की महिमा है इसीलिए कहा गया है राम से बड़ा राम का नाम, प्रत्येक मनुष्य को कामकाज से रामकाज को जोड़ देना चाहिए, हर कार्य में जब राम की इच्छा आ जाएगी तो निश्चित रूप से हमारा मानव जीवन सफल हो जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम में मुख्य रूप से दद्दा शिष्य मंडल सागर के वरिष्ट गुरु भाई उत्तम सिंह जी ठाकुर, अभिषेक गौर जी आर एन दुबे जी दीपेश ठाकुर जी अंजुल शुक्ला अंकित रिछारिया ,अरविंद गुप्ता,इं महेंद्र गोस्वामी सहित अनेक ग्राम वासी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top