भूमि आरक्षित है, खुरई में मेडिकल कॉलेज भी बनेगाः लखन सिंह

भूमि आरक्षित है, खुरई में मेडिकल कॉलेज भी बनेगाः लखन सिंह

खुरई में आयोजित विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 3182 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

सागर। मंत्री भूपेन्द्र भैया के सेवा भाव से प्रेरित होकर आज यहां डॉ. राय हॉस्पिटल सागर के संयोजन में यह विशाल निःशुल्क शिविर लगाया गया है। जिसमें लगभग 20 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम विभिन्न बीमारियों की निःशुल्क जांच कर उनका उपचार कर रही है। कोरोनाकाल में जितनी मदद खुरई वासियों की डॉ. राय हॉस्पिटल ने की है, उतनी मदद किसी अस्पताल ने नहीं की। उसके लिए मैं और मेरे खुरईवासी डॉ. संतोष राय जी को धन्यवाद देते हैं। शिविर में उपस्थित यह सब वही डॉक्टर हैं जिन्होंने अपना जीवन दाव पर लगाकर लोगों की मदद और इलाज किया है, यह किसी को कभी नहीं भूलना चाहिए। यह बात रविवार को खुरई के मंत्री कार्यालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कही।

उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी प्रशंसा करते हुए कहा कि, आज अगर गरीब आदमी बड़ी अस्पतालों में अपना इलाज करा पा रहा है तो उसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री जी को जाता है, जो आयुष्मान भारत “निरामयम“ योजना लाए हैं। मंत्री कार्यालय में आयोजित शिविर में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. संतोष राय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों का शाल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया। मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि कोरोनाकाल के समय अन्य जगह के लोग मेडिकल कॉलेज एवं अन्य बड़ी अस्पतालों की ओर जा रहे थे, वहीं मंत्री भूपेन्द्र भैया कि क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की चिंता, सक्रियता और सिविल अस्पताल में कोरोना से लड़ने की व्यवस्थाओं को देख खुरईवासी सिविल अस्पताल में ही अपना इलाज कराना पसंद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों का मंत्री जी में इतना विश्वास था कि वो कहते थे कि मंत्री भूपेन्द्र भैया हैं तो हम अवश्य स्वस्थ्य होंगे। उन्होंने खुरई सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा कोरोनाकाल में दी गई सेवाओं के लिए संचालन कर रहे स्वास्थ्य अधिकारियों एवं डॉक्टरों को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने पूरी विधानसभा में विकास कार्यों के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने खुरई के मेडिकल कॉलेज के लिए जगह आरक्षित करके रखी है, इसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं, आने वाले समय में खुरई में मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री भैया की सोच आज के हिसाब से नहीं भविष्य के हिसाब से है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि खुरई की जनता को इलाज के लिए कहीं और नहीं जाना पड़े, उनके क्षेत्र में ही उन्हें अच्छा इलाज मिल सके।उन्होंने कहा कि इससे बड़ी सेवा नहीं हो सकती, जो गरीब परिवार हैं, मंहगा इलाज नहीं करा सकते ऐसे अनेक व्यक्तियों की यहां पर निःशुल्क जांच की गई हैं। लोगों को पता नहीं रहता है कि हमें क्या बीमारी या परेशानी है, अब जांच हुई तो पता चला कि क्या बीमारी है, तो बीमारी के हिसाब से इलाज होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगते रहना चाहिए। जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मंत्री जी के विश्वासपात्र बंटी श्रीवास्तव भी लगातार इस प्रयास में लगे रहते हैं कि लोगों को अच्छा इलाज मिले, वह अभी शिविर की व्यवस्थाओं और देखरेख में भी लगे हैं। जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं या किसी कारण से नहीं बन पाए हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाने मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। ताकि लोगों को आयुष्मान कार्ड से शासन की ओर से मिलने वाले निःशुल्क इलाज का लाभ मिल सके। शिविर में व्यवस्थित अलग काउंटर लगाकर लोगों की निःशुल्क जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में आए मरीजों की जांचें कर उन्हें ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिनमें कैंसर, हड्डी, हर्निया, अपेंडिक्स, पथरी, गाल ब्लैडर, पेट के ऑपरेशन, नाक, कान, गला एवं हृदय से संबंधित रोगों के निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगें।

शिविर में विभिन्न निःशुल्क जांचें हुईं

शिविर में कुल 3182 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया, 2853 निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं, लगभग 1800 लोगों के ब्लड प्रेशर, 820 लोगों की आरबीएस, 712 की ईसीजी, 102 की इको, 378 की सोनोग्राफी, 49 की यूरोफ्लोमेट्री की निःशुल्क जांचें की गईं। भव्य शिविर में जांच उपरांत ऑरेशन के लिए 114 मरीजों को चिन्हित किया गया। इसके अलावा शिविर में शुगर, पथरी, नशों में सुन्नता, बोन मैरो डेंसिटी टेस्ट, हर्निया, पाइल्स, आंचल, बच्चादानी, चर्म रोग, स्किन से संबंधित जांचें भी निःशुल्क की गई।

शिविर में इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं

डॉ, संतोष कुमार राय जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. मनीष कुमार राय प्लास्टिक सर्जन, डॉ. अखिलेश जैन छाती रोग, डॉ. भरत भूषण जैन कैंसर रोग, डॉ. पंकज शर्मा हृदय रोग, डॉ. सुनील बुंदेल न्यूरो सर्जरी, डॉ. प्रतीक पटेरिया मेडिसिन, डॉ. राहुल खांडेकर नाक कान गला रोग, डॉ. साधना मिश्रा प्रसूति एवं स्त्री रोग, डॉ. आदित्य रावत स्किन र्च रोग, डॉ. अखिलेश जैन हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजेश पटेल पेट एवं लिवर रोग, डॉ. नीलेश अग्रवाल हृदय रोग एवं हार्ट सर्जरी, डॉ. रोली नायक फिजियोथैरेपिस्ट ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों, कस्बों से बड़ी संख्या में लोग निःशुल्क शिविर का लाभ लेने पहुंचे।कार्यक्रम का संचालन अजित सिंह अजमानी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार,  अर्चना जैन, नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन गढ़ौला, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि संजय समैया, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीशंकर कुशवाहा, मंत्री कार्यालय प्रभारी रणधीर सिंह गब्बर, नगर युवा मोर्चा पुष्पेन्द्र सिंह, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि गनेश विश्वकर्मा, गनेश पटैल, विशाल सिंह, अनिल सेंगर कुमरोल सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top