MP : कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा : बोले भ्रष्टाचार और अपराध में MP नंबर वन पर
छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा पहुंचकर प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश राज्य भ्रष्टाचार में नंबर वन राज्य बन गया है। महिला अपराध में प्रदेश नंबर वन पर है। उन्होंने कहा, आदिवासियों पर अत्याचार में भी प्रदेश नंबर वन है। बेरोजगारों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है, बेरोजगारी में भी मध्यप्रदेश नंबर वन है। कमलनाथ ने बिना किसी योजना का नाम लिए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया यह सोच रहे हैं कि प्रलोभन देने से सब हो जाएगा, ऐसा सम्भव नहीं है।
कमलनाथ ने कहा कि ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों को लेकर अब तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे में समझा जा सकता है, कि किसानों की समस्या को लेकर सरकार की नियत साफ नहीं है। दरअसल, विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कमलनाथ आज छिंदवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।