जेल प्रहरी संवर्ग ने अपनी मांगों को लेकर सागर विधायक शैलेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपा
सागर। जेल प्रहरी संवर्ग ने विधायक निवास पहुंचकर विधायक शैलेंद्र जैन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मध्य प्रदेश प्रहरी संवर्ग में लगभग 5000 कर्मचारी पदस्थ है, जो जेल विभाग में सात दिवस एवं 24 घंटे निर्धारित कर्तव्य पर उपस्थित होकर पूर्णनिष्ठा के साथ अपने कार्य का पालन करते है। इसके अतिरिक्त जेल में निरुद्ध दडित बंदियों विवादियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी हेतु कर्तव्यरत रहते हैं। इसके बावजूद भी प्रहरी संवर्ग को 13 माह के वेतन एवं अन्य भत्तों से आज दिनांक तक बंचित है, जबकि पुलिस विभाग में कर्तव्यरत आरक्षक पद को उक्त सुविधायें शासन द्वारा प्रदाय की जा रही है, जिससे संवर्ग में मनोबल में कमी एवं आंतरिक रूप से भेदभाव जैसी स्थिति बनी हुई है निम्नलिखित मांगों को लेकर काफी समय से संघर्षरत है, परन्तु अब तक इनकी मांगों क निराकरण नहीं हो पाया है।
पुलिस विभाग वन विभाग में आरक्षक पद के समान ही प्रहरी संवर्ग को भी 12माह का वेतन गणवेश भत्ते का नगदीकरण पोषण भत्ता प्रारंभ करने एवं पुलिस विभाग की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं कैशलेस करने की मांग प्रहरी संवर्ग ने की है, उन्होंने मांग पत्र में कहा कि
आवासीय सुविधा अत्यंत जर्जर एवं दयनीय स्थिति में है, विधिवत आवासीय सुविधा भी उपलब्ध हो
मध्यप्रदेश जेल विभाग में पदस्थ प्रहरी संवर्ग को पुलिस विभाग वनविभाग में पदस्थ आरक्षक पद के समकक्ष 13 माह का वेतन एवं अन्य सुविधायें मुहैया कराये जाने हेतु शीघ्र उचित कार्यवाही किये जाने का अनुरोध है समस्त जेल प्रभारियों ने विधायक श्री जैन जी से किया है सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने जेल प्रहरीयों को आश्वासन देते हुए उनकी कहां की आपकी मांगो से माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूंगा।
ख़ास ख़बरें
- 18 / 09 : सागर में लोकायुक्त की कार्यवाई के बाद ठेकेदार संगठन ने कार्यपालन अभियंता चौहान के खिलाफ सौपा पत्र
- 18 / 09 : गौरनगर, जैन मंदिर के पास चोरी करने वाले आरोपियो को सागर पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
- 18 / 09 : परिवहन विभाग प्रदेश भर में इन वाहनों के विरूद्ध चलायेगा विशेष प्रर्वतन अभियान
- 18 / 09 : सागर में मेडिकल दुकानों पर छापामार कार्यवाही, नकली दवाओं..
- 18 / 09 : महिला से बोला हवलदार फ्लाइट, होटल बुक कर देता हूं, ऑफर देने वाला डान्सिंग कॉप पर कार्यवाई की गाज गिरी
जेल प्रहरी संवर्ग ने अपनी मांगों को लेकर सागर विधायक शैलेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपा

KhabarKaAsar.com
Some Other News