इंदौर पुलिस ने रुपये देकर डाक्टर बनने वालों को पकड़ा, इन जगहों की मिली जाली मार्कशीट

इंदौर पुलिस ने रुपये देकर डाक्टर बनने वालों को पकड़ा, इन जगहों की मिली जाली मार्कशीट

MP: सोमवार रात दो लोगों को इंदौर पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं, जिसमें से एक ने डाक्टर की डिग्री बनवाई थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। डिग्री (फर्जी) का कहां इस्तेमाल हुआ इस संबंध में तहकीकात चल रही है। इंदौर के विजय नगर थाना प्रभारी रवींद्र गुर्जर के मुताबिक, दिनेश तिरोले और मनीष राठौर को रिमांड पर लिया गया है पूछताछ के दौरान मुकेश व एक अन्य का नाम सामने आया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ चल रही है, मनीष राठौर और दिनेश तिरोले 30 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लेते थे। सालों से फर्जीवाड़ा चल रहा था। आरोपितों ने एडमिशन लेने गए आशीष श्रीवास्तव नामक छात्र से 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी की, तब पूरे रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस आगे की जांच कर रही है, आरोपितों से पूछताछ की तो बताया कि दिनेश और मनीष राठौर शिक्षक है। दिनेश इंदौर और मनीष उज्जैन में सक्रिय था। मनीष जरुरतमंदों को दिनेश के पास भिजवा देता था। आरोपितों ने बताया कि 8वीं, 10वीं, 12वीं की फर्जी मार्कशीट, ग्रेजुएशन, बी-फार्मा, बीएएमएस, बीएचएमएस बना देते थे। आरोपितों ने दिल्ली, बिहार, यूपी, राजस्थान और पंजाब के बड़े कालेज की मार्कशीट बनाना स्वीकार है। पुलिस अब उन कालेज और स्कूल को भी पत्र लिख रही है जिनके नाम से मार्कशीट व डिग्री बनाई थी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top